सोमवार, 28 फ़रवरी 2011

बजट २०११

बजट २०११: मुख्य बिंदु

इस लिंक पर जाकर वर्ष २०११ के बजट की मुख्य विशेषताओं को देख सकते हैं:


शनिवार, 26 फ़रवरी 2011

Connection bewteen New Zealand quake and mass burial of live animals

Conspiracy against Baba Ramdev

योग गुरु और भारतीय संस्कृति के महान संरक्षक बाबा रामदेव के विरुद्ध एक पार्टी विशेष के लोग झूठा षड्यंत्र करके सीबीआई से जांच की मांग कर रहे हैं ताकि उनके काले धन के विरुद्ध अभियान को विफल किया जा सके. हर भारतीय का फ़र्ज़ है कि वो इन बरगलाने वाली बातों से दूर रहे और बाबा रामदेव द्वारा चलाये जा रहे भारत स्वाभिमान अभियान को पूर्ण समर्थन दे.

गुरुवार, 24 फ़रवरी 2011

Nightmare in South Korea: 100,000 Animals Buried Alive Each Day

At the same time, avian bird flu outbreaks have been occurring in South Korea. Over 5.4 million chickens and ducks have been killed, many also buried alive.

read more http://ahimsasangh.net/wp/?p=649

बुधवार, 23 फ़रवरी 2011

MEAT EATING CAUSES EARTHQUAKES


75 dead in New Zealand quake; emergency declared
2011-02-23

Christchurch, Feb 23 (IANS)
The New Zealand government Wednesday declared a state of emergency a day after massive earthquake hit the country's second largest city killing at least 75 people and leaving 300 missing in perhaps the worst disaster in the country's history.
According to Civil Defence Minister John Carter, the declaration of a National Emergency reflects the likelihood that Tuesday's quake may prove to be New Zealand's worst natural disaster, the New Zealand Herald reported.


What are Einsteinian Pain Waves and BIS Theory???

Plea to stop slaughter of animals, birds, and (even) fish because it will avert earthquakes

The high priest of modern science, Albert Einstein, also meddled with the science of geology by propagating EPW (Einsteinian Pain Waves) theory.

Whatever one's predilections, it has to be conceded that the idea is unique. And novelty is not the only argument in favour of the book*** which is actually based on paper(s) read by the authors. The BIS (Bajaj-Ibrahim-Singh) Theory is claimed to be a further development on EPW of Einstein. The book claims it is possible to forecast earthquakes which are caused by excessive killing of animals. Now either it is all based on 'real' correlations or is a set of spurious ones. The answer would depend upon whether, and a priori, one is willing to subscribe to the theory whose validity is all but proven so far. And to that extent, the book is truly novel and hence absolutely and eminently readable. After all, science still does not have even the modicum of an answer as to why the earthquakes happen and how they can be predicted with reasonable accuracy. The book certainly fills the gaps in the science of seismology which is still a nascent science.

The argument, otherwise highly technical and full of scientific jargon, given so lucidly and simply in the abstract of the book is quite unique to say the least. It is based on the, "reports received" from different parts of the world that several earthquakes have the history of millions of animals being butchered in or near the high risk seismic zones. Hence the suspicion and the scientific inquiry that organizing the butchering of animals in the abattoirs worldwide has something to do with the quakes. The book claims to have studied the complex role of nociceptive waves (or the waves generated by the immense noise by the animals on the verge of being butchered) in shear-wave splitting which is related to seismic anisotropy. This splitting is associated with the cracks in the crust aligned by stress. The origin of earthquakes due to the interaction of nociception waves with gravity waves is critically examined in the book. An earthquake of 8 Richter occurs only when the resonant frequency is extremely high. Low frequency resonances lead to earthquakes of 0.1 to 0.2 Richter. Low frequency resonances are hardly felt or realised by the ordinary people. High frequency resonances (originating due to the slaughter of millions of animals daily for years together) lead to powerful singularities with the gravity waves.

Dying Animals Cause Acoustic Anisotropy

Now the point which the authors have tried to make is that acoustic anisotropy leads to a very strong anisotropic stress on a rock. The daily butchering of thousands of animals continually for several years generates acoustic anisotropy due to Einsteinian Pain Waves (EPW) emitted by dying animals. And the accumulated acoustic anisotropy is found to be related with the stress history of rocks.

The book claims that since the EPW travel a great distance with time, abattoirs of one country may lead to havoc in another country. But then comes a final "warning" from the scientists laced with spirituality: '...we should close down all the abattoirs (visible and hidden) of the world. Our environmental problems are responsible for the mega-event of earthquakes. ' If this had come from a religious saint, people would have taken it at face value. But, coming from scientists of some fame, the approach needs a careful analysis sans religiosity which is a tall order given the Indian context.

The central theme of the book that shear wave splitting occurs possibly due to aligned fluid-filled inclusions and abattoirs, is open to question, and needs a further in-depth study. However, the authors have been fair to mention, if not examine in the introductory part, all existing hypotheses on the subject though finally, they settle down on their own hypothesis of large-scale abattoir activity being the causative agents for major earthquakes. In chapter 2 they move to the complex theory which is a set of mathematical formulae which may not be of much interest to a person not properly initiated in mathematical and statistical mumbo jumbo.

Latur Earthquake Explained

It is "Experimental Aspects" in chapter 3 which is absolutely revolutionary and candid.
After preliminary observation as to how the nociception waves (EPW) interact with the earth's natural rhythmatic vibrations and lead to responses which are extremely powerful (of the order of 10 40 MW) causing crack density (CD) which is directly proportional to EPW – itself a result of 'animals butchered daily' the authors come straight to the most recent of the Indian calamities – the Latur (Khillari) earthquake. And from here it is a non-stop journey to earthquakes at various places. Indian earthquakes of Uttarkashi, Assam follow the Latur tragedy. Then comes America where the earthquakes of Northridge (1994), Long Beach (California – 1933), Landers (California -1992), San Francisco (1906), New Madrid (Missouri – 1811-12) have been mentioned. Russia is next where Neftegorsk (1995) finds a major mention. Kanto (1923), Nobi (1891), Kita-Tango. (1927), Sankiru Tsunami (1933), Shizuoka (1935), Tonankal (1944), Nankai (1948), Fukui (1948), Off-Tokachi (1952), Kjta-Mino (1961), Nigata (1964), Off-Tokachi (1968), Kobe (1995) – all of Japan – have also been described not so much as a part of scientific inquiry but to demonstrate the pattern and familiarity of the authors with what they are talking about.

Some of the data accumulated from aforementioned places, juxtaposed with the famous study by Dr. Nemichand has been put to productive use by the authors to make a comprehensive table of strong earthquakes of the 20th century and the date from 3,937, officially recognized major abattoirs" in different parts of India to establish further the hypothesis propounded that earthquakes are caused by large scale animal slaughter. Some of the obiter dicta by the authors are certainly open to serious question.


From the Book

In the words of Nils Bohr, 'Prediction is difficult, especially of the future.' Despite this, one of the objectives of the present investigation is to explore the possibility of earthquake prediction based on well defined hard core principles.

Mathematicians and scholars can predict the tides. Then, why do they have so much trouble in predicting earthquakes? Accurate tables of the time of high or low tide can be worked out months or even years ahead. Earthquake forecasts often go wrong within a few days, sometimes within a few hours. People are accustomed to the difference. They are not surprised when a heat wave turns out to be a blizzard. In contrast, if the tide table predicted low tide but the beach was under water, there would probably be a riot. Of course, the two systems are different. The mechanism of earthquakes is extremely complex.

It involves following parameters:

(1) air pressure,
(2) tectonic plate movement,
(3) Einsteinian pain wave intensity,
(4) geographical location,
(5) local rate of killing of animals,
(6) underground nuclear testing,
(7) fault lines in the rock,
(8) volcanic activity, etc.

Compared to earthquakes, tides are much simpler, because they can be easily predicted.
We speak of the unpredictable aspects of earthquakes just as if we were talking about rolling dice or letting an air balloon loose to observe its erratic path as the air is ejected. Since there is no clear relationship between cause and effect, such phenomenon are said to have random elements. Yet there was little reason to doubt that precise predictability could, in principle, be achieved. This fundamental randomness has come to be called chaos.

Recent supplementary commentary of one of the authors, Dr. Vijay Ray Singh:

Bisology is a new subject which has developed recently. It deals with the Breakdown of Integrated Systems and indiscriminate slaughtering or Brutal and Intense Slaughtering.
Basically it is the subject which has originated from the Bajaj-Ibrahim-Singh effect, which was reported for the first time in Suzdal (Russia) in 1995. Some noted scholars have written whole chapters on Bisology in their books. The discovery of the BIS effect was so sensational that an Indian Journal brought out a special issue devoted to the subject. Several young scholars have studied this subject in their Ph.D. theses submitted to different universities. We have been extremely fortunate to have the blessings of a great teacher, Prof. Nemichand Jain, Indore, India in the proliferation of our scientific ideas regarding vegetarianism and the direction in which true science should move.

***1.
Classical and Quantum Approach to BIS Effect:
M. M. Bajaj.
1995.


2. Etiology of earthquakes : a new approach

Author: by M.M. Bajaj, Ibrahim, Vijayraj Singh

Hira Bhaiya Prakashan, 65 Patrakar Colony,
Kanadia Road, Indore
452 001. 1998.


.


मंगलवार, 22 फ़रवरी 2011

SILVER FOILS ARE NOT VEGETARIAN

Dr. Nemichand Jain

The silver foils are not very expensive. They are sold by weight. Ordinarily, you can buy a packet of 160 foils for a price between Rs.100 to 200. That is, approximately one rupee per foil. Not only the sweets, now a days it is also applied on fruits. Some Ayurvedic medicines also are wrapped in silver foils.

They are made by hammering thin sheets of silver in middle of booklets made of a bull's intestines. In other words, after slaughtering a bull, quickly his intestines are removed, and sold to the manufacturers of foils. The skins made of old intestines are of no use. Even one-day-old intestines can not be used, because within a few hours they stiffen.
The foil manufacturer removes blood and stools from the intestines, and cuts them into pieces. Then he puts one piece over another, making a booklet out of it. At his home, or in the factory, he puts one silver (or gold) sheet in-between each page. Then he hammers it hard until those metal sheets turn into thin wafers.

The intestines of bulls are so strong, that even repeated hammering do not destroy them, or they do not let the foils move around inside. Because of the hammering, some tissues of the intestine mix with the foils. After that the foil manufacturer sells the bundle of foils to the sweets manufacturers. Some small foil manufacturers sell the foils to the temples.

This foil is not only dirty, it also is non-vegetarian. Even the meat-eaters do not eat intestines. Use of these foils turn even sweets into non-vegetarian food. A few years ago the Indian Airlines learned about this, and since then stopped using them on the sweets served in their planes.

Betel (Paan)

By now, a paan-lover vegetarian person may have eaten equivalent of many miles of oxen intestines, if He used to eat Paan with silver foils! For them, here is another bad news - the Chuna that they apply on paan, also is not vegetarian! That is made from the shells of living insects. These insects are taken from the ocean, killed, and removed from the shell. Then the shells are softened in water, dried, and ground into white powder. When you put this Chuna in your mouth, you are participating in killing of many insects.


Extract from his work ' Varakh Maansahaar Hai.'

Dr. Nemichand Jain


He was the staunch crusader for the cause of Vegetarianism. Although the indefatigable crusader of vegetarianism is no more, he will always be remembered.

In ill health during the months preceding his demise, he nevertheless tried to keep active. He authored so many books on Vegetarianism and Jainism, among them following are very popular ‘Varakh Maansaahaar Hai’ (meaning ‘Varakh—edible metal film: Editor—is Non-Vegetarian’), the thin booklet researched and published by him that educated the entire country on the origins of varakh (Silver Foil). Complaining of ill-health in his old age, he remarked that there was yet a lot of work remaining to be done, but that his health was not permitting him.

Dr. Nemichand Jain was a one-man crusader, a lone fighter. Having made it the mission of his life to spread the cause of vegetarianism—inspired by his religion ‘Jainism’, no doubt—he seems to have been a workaholic. Coming out with one issue every month of his magazines Shaakahaar Kraanti and Teerthankar with little help and mostly authored cover to cover by him, with contributions from associates. Among his innumerable other publications Katlkhaane: 100 tathya (meaning ‘Slaughterhouses: 100 facts’) stands out for its bold coverage of slaughterhouses and has inspired many a person to turn vegetarian.

He would do the research for many a story himself, e.g., personally visiting the slaughterhouses of Agra to gather photographic evidence of varakh production. In this matter, he would remain an inspiration to younger activists in the animals’ arena.

We will remember him and be inspired by him in all our work.

“Before this country, this world becomes one big slaughterhouse, we must shut these abattoirs which have started creating abattoirs within the human being, and must make a new start. A start where the heartbeat of everything in this world—the earth, the sky, the sea—is filled with prayerful reverence and where respect for life ranks foremost among our values. By boarding up all slaughterhouses, it is certain that we will nourish all that is superior about the human life and will hand a torch into the hands of coming generations to carry.”—Nemichand Jain, Indore.

सभी पशु प्रेमियों एवं पशु कार्यकर्ताओं के लिए एक महान विजय Great Victory for all animal lovers/animal activists

पुणे में चलता हुआ एक कत्लखाना हमेशा के लिए बंद
पुणे, फरवरी १९, २०११.निज संवाददाता.
‘कौन कहता है अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता’. हाँ! हम बात कर रहे हैं अहिंसा संघ से संबद्ध संस्था ‘मातृभूमि दक्षता चलबळ’ के अध्यक्ष श्री मुबारक भाई शेख की, जिन्होंने अपनी दृढ़ता और संकल्प शक्ति से असंभव को भी संभव कर दिखाया.
जी हाँ! पशुप्रेम, दया, कर्मठता एवं त्याग भावना से ओतप्रोत श्री शेख ने पुणे के पिपरी चिंचवड क्षेत्र में चल रहे कत्लखाने को हमेशा के बंद करवा कर एक इतिहास रच दिया है. श्री शेख लंबे समय से देश के पशुधन तथा प्राणीमात्र की रक्षा के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं.
पिपरी चिंचवड नगरपालिका कार्यालय के पास उड़ान पुल के नीचे स्थित २० साल से चल रहे कत्लखाने को बंद करवाने के लिए श्री शेख गत ११ फरवरी २०११ से अनशन कर रहे थे ताकि मूक पशुओं की क्रूर हत्याओं को हमेशा-हमेशा के लिए रोका जा सके.
श्री शेख के नौ दिन से जारी आमरण अनशन और बढ़ते जन-आंदोलन को देखते हुए आज शाम महानगरपालिका आयुक्त श्री आशीष शर्मा ने कत्लखाना बंद करने का लिखित आश्वासन देकर उनका अनशन तुड़वाया. कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि इस माह के अंत तक इसे पूर्ण रूप से बंद कर दिया जायेगा.
इस समाचार को सुनकर सभी पशुप्रेमियों/गौरक्षकों/अहिंसाप्रेमियों में हर्ष की लहर दौड़ गयी है. देश की संस्कृति एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए देशवासियों को श्री शेख के इस महान एवं अद्भुत कार्य से प्रेरणा लेनी चाहिए और पशुरक्षा के अपने कर्तव्य के लिए आगे आना चाहिए.
अहिंसासंघ को श्री शेख जैसे अहिंसा के रणबाँकुरों पर गर्व है और सभी जीवदया प्रेमी उनके इस महान प्रयास की हमेशा सराहना और अनुमोदन करते रहेंगे.
उनकी संकल्प-शक्ति एवं विरले पशुप्रेम को अहिंसासंघ का प्रणाम.

अहिंसा महासभा के लिए तैयारियाँ ज़ोरों पर

सभी अहिंसा प्रेमी एकजुट
मुलुंड, रविवार, २० फरवरी २०११
मुलुंड.में होने वाली विराट अहिंसा महासभा के लिए तैयारियां पूरे जोर पर हैं. अखिल भारतीय कत्लखाना एवं हिंसा विरोध समिति की मुलुंड एवं वाशी शाखाओं के कार्यकर्ता इस सभा को इतिहास में अविस्मरणीय बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. कुछ कार्यकर्ता तो रात को २-२ बजे तक काम में जुटे हैं.
सभी कार्यकर्ताओं के मन में सिर्फ एक ही उमंग और जोश है कि गुरुवर मुनिश्री विरागसागरजी महाराज एवं मुनिश्री विनम्रसागरजी महाराज ने जो ‘कत्लखाना मुक्त भारत’ का सपना देखा है उसे पूरा करने के लिए जन-जन को जगाना है. हर उस व्यक्ति को कत्लखाना विरोध अभियान से जोड़ना है जो गाय को गोमाता मानता और उसकी पूजा करता है तथा जिसके दिल में अहिंसा देवी का वास है.
१. ‘महामंत्र नवकार की आराधना
इसी क्रम में मुलुंड पश्चिम में स्थित भव्य ज़वेर रोड जैन मंदिर में प्रातः ५ बजे से गुरुदेव के सान्निध्य में १५०० जैन धर्माबलंबियों ने ‘महामंत्र नवकार की आराधना की और वीतरागी तीर्थंकर भगवंतों से मूक पशुओं की निर्मम हत्याओं को रोकने हेतु प्रार्थना की.
२. अधिवक्ता सम्मलेन
दोपहर में १२ बजे से पशु-अधिकारों/जीवदया सम्बन्धी मामलों को लड़ने वाले २५ नामचीन कानूनविद/वकील/अधिवक्ताओं ने गुरुवर से भेंट की और उनको आश्वासन दिया कि वे सभी गुरुवर के द्वारा शुरू किये गए ‘अखिल भारतीय कत्लखाना विरोध अभियान’ में कानूनी लड़ाइयाँ लड़ने लिए पूरा सहयोग देंगे. इस अवसर पर उपस्थित वकीलों ने ‘वर्ल्ड पीस फाउन्डेशन’ की स्थापना की गयी. जिसमें इस बात का संकल्प पारित किया गया कि उन सभी उपभोक्ता वस्तु बनाने वाली कंपनियों के विरुद्ध कानूनी शिकायत दर्ज कारई जाये जो खाने-पीने की शाकाहारी वस्तुओं में पशु-अंग/घटक आदि की मिलावट कर रहे हैं तथा ऐसे पदार्थों के पैकेट्स पर शाकाहार का ‘हरा निशान’ लगाकर शाकाहारियों के साथ छल कर रहे रहें.
ज्ञात रहे पिछले काफी समय से समाचार सुनने में आ रहे हैं कि कुछ नामी कम्पनियों के चिप्स/वेफर्स/बिस्किट्स/पैक्ड जूस/शीतल पेय/मसाले/आइसक्रीम आदि खाद्य पदार्थों में जानवरों की चर्बी/अंग/जानवरों का खून /हड्डी-चूर्ण आदि की मिलावट की जा रही है.
तो आप भी आइये इस महान कार्य में सहभागी बनिए, हम सभी पशु-प्रेमियों/गोरक्षकों/अहिंसा प्रेमियों से विनम्र अनुरोध करते हैं कि आप २७ फरवरी को अपने परिवार के साथ इस महासभा में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाएँ.

गुरुवार, 17 फ़रवरी 2011

NO LEATHER SHOES IN SCHOOLS


Objective : To sensitize schoolchildren and authorities about the disadvantages of using leather shoes. To educate them about effective and better alternatives.

Disadvantages of Leather Shoes:

• Black leather shoes for children are expensive, almost five times higher than canvas shoes.

• You cannot wash them.

• Black polish is not just smelly and messy but attracts dust and the shoes become grey and dirty within a few minutes of polishing them.

• Children often rub them against their socks and then the socks become difficult to clean. They scuff easily. Leather shoes stink as sweat is not absorbed by the leather.

• They weigh a lot and are certainly not at all flexible. They attract fungus easily becoming health hazards.

• They serve no purpose - children have to change into other shoes to play games or to even walk for any length. They are not economical or healthy.

SO WHY DO WE WEAR THEM ?

Better Alternative : Canvas Shoes

Advantages of Canvas Shoes:

• Canvas Shoes are cheaper.

• They can be washed easily.

• They are resistant to fungus.

• Their polish is not environmentally harmful nor does it smell

• They are lightweight, flexible and comfortable.

• They can be used for sports, to jog in , as both casual wear and school uniform.

• You can get them in any colour.
Facts about Leather – The Animal Angle

• Leather is ridden with cruelty to both animals and humans. Cows are trucked in overcrowded trucks, dying from their injuries. They are beaten brutally while loading and unloading.

• Thousands are walked to the slaughterhouses tied to each other by their noses, bleeding and thirsty.

• Slaughterhouses like Al Kabeer take off the skin of the animal while it is still alive so that it is softer. The slaughterhouses in Kerala beat the cows to death by hammering their heads in. Cows are regularly poisoned so that a ready stock of skin is available. No leather in India is made from naturally dead cows - nor will it ever be, Khadi Gramudyog's lies notwithstanding.

Facts about Leather – The Ecological Angle

• To process the leather , the most toxic chemicals in the world are used. Chromium, lead,cyanide, sulfides, ammonia,chlorides, various acids,heavy metals. These are let out of the tanneries which , in India , have no respect for any environmental laws , and seep into the ground and the rivers. From the time the Ganges reaches Kanpur, it dies becasue of the chemicals thrown into it. The rivers of Chennai are the same - can Tamil Nadu afford this ?

• Leather tanning uses huge amounts of water About 40 litres of chemical infused water is discharged for every single kg of skin. This has led to toxic pollution in the food we eat as the Ganges water is taken out and used for irrigation and drinking. Water for miles around tanneries becomes toxic . Everything smells. Cancers become common.

Facts about Leather - The Human Angle

• Hundreds of papers have been written about the large scale poisoning of our waters by the leather industry. The fate of the workers, the poorest of the poor, is less known.

• Most of them suffer from skin poisoning, dermatitis and cancer, blood pressure, kidney failure, dysentery, rheumatic fever. Jaundice and tuberculosis is common. Fever is a normal state of being. People who live around tanneries weigh less, wheeze often, have ulcerated eyes and asthma.

The largest group of leather users are school children. The 16 schools that have stopped using leather in Chennai means 26,000 children are out of the leather market and contribute that much more to India's well-being. Chandigarh schools have also started a movement to stop leather.

What You Can Do

• If you are a student - Take this article to your principal and see if he/she can change the school's insistence on an item of clothing that is bad for the child and India.

• If you have children – Take this article to the Principal of your childs’ school and ask them to change from leather to canvas.

• Stop using leather shoes and other leather products.

• Educate your friends about leather as well and ask them to do the same

गाय: आप क्या सोचते हैं इन मूक निर्दोंष पशुओं के बारे में

गाय देश का
धर्मशास्त्र है, कृषिशास्त्र है
अर्थशास्त्र है, नीतिशास्त्र है।
उद्योगशास्त्र है, समाजशास्त्र है
विज्ञानशास्त्र  है, आरोग्यशास्त्र है।
पर्यावरणशास्त्र है, अध्यात्मशास्त्र है।
दाँतों तले तृण दाब कर दीन गायें कह रहीं,
हम पशु तुम हो मनुज, पर योग्य क्या तुमको यही।
हमने तुम्हें माँ की तरह है दूध पीने को दिया।
देकर कसाई को हमें, तुमने हमारा वध किया।
क्या वश हमारा है भला, हम दीन हैं बलहीन हैं।
मारो कि पालो कुछ करो तुम, हम सदैव अधीन हैं ।
प्रभु के यहाँ से  कदाचित आज हम असहाय हैं।
इससे अधिक अब क्या कहें, हाँ हम तुम्हारी गाय हैं ।
जारी रहा यदि, यही क्रम यहाँ यों ही हमारे नाश का।
तो अस्त समझो सूर्य भारत भाग्य के आकाश का।
जो तनिक हरियाली रही, वह भी नहीं रह पाएगी।
यह स्वर्णभूमि कभी मरघट ही बन जाएगी।
-राष्ट्रकवि  मैथिलीशरण गुप्त

१९४७ में जब देश स्वतंत्र हुआ तब प्रति १००० व्यक्ति पे लगभग ६५० गायें थीं, दूध, घी की नदियाँ बहती थीं और आज रक्त का सागर उमड़ रहा है, प्रति १००० व्यक्ति पे  आज मात्र यह संख्या ६०-६५ हो गयी है, दूध, घी के दाम आसमान छू  रहे हैं.  स्थिति बहुत भयावह है, आने वाले २-३  वर्षों में दूध के दाम १५० रूपये लीटर हो जाएँ  तो बड़ी बात नहीं.
और  पीने का   पानी भी दुर्लभ होता जाएगा क्योंकि एक मध्यम आकार के कत्लखाने में हर दिन १६ लाख लीटर से ज्यादा साफ़ पानी की आवश्यकता पड़ती है.
अब आप ही सोचिए,मुंबई दिल्ली जैसे शहरों में आम जनता के लिए पानी सप्लाई में कटौती नहीं होगी तो क्या होगा !इन कत्लखानों को पानी बिजली की आपूर्ति निरंतर चालू   रहती है भले ही गाँव और शहर के लोग पानी – बिजली के लिए तरसते रहते हैं.
इस समय सरकार देश में ४०,००० से ज्यादा कत्लखाने चला रही है जिनमें  हर दिन 6-8 लाख बेजुबानों को बड़ी ही क्रूरता से क़त्ल किया जा रहा है, और आने वाले दिनों में ५३० नये अत्याधुनिक कत्लखाने खोलना चाहती है.
क्या इसी तरह  देश के पशुधन का नाश होता रहेगा?
क्या पशु पीड़ा का अनुभव नहीं करते ?
हमने नवी मुंबई (वाशी में) गायों और सभी निरीह/निर्दोष अबोल पशुओं को संरक्षण देने के लिए ‘ अखिल भारतीय कत्लखाना एवं हिंसा विरोध समिति’ का गठन किया है. जो जल्द ही पूरे भारत में  एक जन आन्दोलन खड़ा करेगी. और इसकी शुरुआत हमने नवी मुंबई में बनने वाले कत्लखाने को रद्द करवा के कर दी है.
आज हर भारतीय का फ़र्ज़ है कि वो गायों व अन्य पशुओं के प्रति संवेदनशील बने, वर्ना आने वाले समय में भारत गाय विहीन हो जाएगा. जो भारतवासी पर्यावरण और प्रकृति के प्रति जागृत हैं हम उन सबका आह्वान करते हैं.
आपसे अनुरोध है इस आन्दोलन में तन, मन और धन जैसे हो सके सहयोग करें. समिति से जुड़ने के लिए अपना विवरण (नाम, पाता, मोबाइल/फोन न., ईमेल) हमको भेज दें या ईमेल कर दें:
पता:
अखिल भारतीय कत्लखाना एवं हिंसा विरोध समिति’
चंद्रलेखा सोसाइटी, जैन मंदिर के पीछे,
सेक्टर ९,  वाशी, नवी मुंबई ४००७०३
महाराष्ट्र.
संपर्क: 0९७०२२-६८४०७
ईमेल आई डी: pashuraksha@gmail.com

Vegetarianism and world’s religions

संसार  के सभी धर्मों में अहिंसा को परमधर्म कहा गया है और किसी भी निरीह प्राणी की हत्या का निषेध किया गया है। कुछ लोग स्वार्थवश अपने स्वाद और जिह्वा इन्द्रिय की लोलुपता के कारण मांसाहार को अपने धर्म में निषेध नहीं मानते।  
किंतु धर्मशास्त्रों के अध्ययन से यह स्पष्ट है कि कोई भी धर्म मांसाहार और जीव हत्या को उचित नहीं मानता।
हिन्दू धर्म
हिन्दू धर्म में सभी जीवों  को ईश्वर का अंश माना गया है और सबके प्रति प्रेम, दया और अहिंसा का व्यवहार करने को कहा गया है. विष्णुपुराण के अनुसार जो मनुष्य जिस पशु को मारता है, वह उस पशु के शरीर में जितने रोग हैं, उतने ही हजार वर्ष तक नरक में घोर दुःख भोगता है। मांस खाने वाले का जाप जपना, होम करना, नियम करना आदि शुभ कार्य निरर्थक है।
महाभारत में कहा गया है कि यदि मांसाहारी लोग न हो तो  धीवर, कसाई आदि बकरे, मछली आदि को न मारे। अतः मांस भक्षण करने वाला ही उनके द्वारा की गयी हिंसा के लिये उत्तरदायी है। महाभारत में भी मांस खाने वाले के तपस्वी वेष धारण कर तपस्या आदि करने को निरर्थक कहा है। मनुस्मृति में कहा है “जिसका मांस मैं खाता हूँ, वह परलोक में मुझे खायेगा।”
 इस प्रकार ज्ञानी जन मांस:का अर्थ बतलाते हैं:-
मांस भक्षियितामुत्रयस्य मांस्मिहाद्म्यहम्। एतन्मांसस्य मांसत्वं प्रवदंति मनीषिण॥
जो ब्राह्मण तिल और सरसों के बराबर भी मांस खाता है, जब तक इस संसार में सूर्य और चन्द्रमा हैं, तब तक उसे नरक में रहना पड़ता  है। उन्हें चिरकाल तक कष्ट भोगने पडते हैं।
श्रीमद्भगवद्गीता में भोजन की तीन श्रेणियाँ बतायी हैं:
  1. प्रथम सात्विक भोजन, जिनमें फल, सब्जी, अनाज, मेवे, दूध, मक्खन आदि की गणना की गयी है जो आयु, बुद्धि और बल को बढ़ाते  हैं, अहिंसा, दया, क्षमा, प्रेम आदि सात्विक भावों को उत्पन्न कर सुख शांति प्रदान करते हैं।
  2. द्वितीय राजसी भोजन है, जिसमें गर्म तीखे, कड़वे, खट्टे, मिर्च मसाले वाले उत्तेजक पदार्थ हैं, जो दुःख, रोग तथा चिंता प्रदान करने वाले हैं।
  3. तृतीय तामसी भोजन है जिसमें बासी, रसहीन, अधपके, सडे-गले, अपवित्र, नशीले पदार्थ तथा मांस, अंडे आदि जो बुद्धि भ्रष्ट करने वाले, रोग, आलस्य आदि दुर्गुणों को जन्म देने वाले हैं, जिनके द्वारा क्रूर भाव उत्पन्न होते हैं।
महर्षि दयानन्द सरस्वती ने कहा है कि मांसाहार से मनुष्य का स्वभाव हिंसक हो जाता है, जो लोग मांस भक्षण या मदिरापान करते हैं, उनके शरीर तथा वीर्यादि धातु भी दूषित हो जाते हैं।
बौद्ध धर्म
बौद्ध धर्म में पंचशील अर्थात सदाचार के पाँच नियमों में प्रथम और प्रमुख नियम किसी प्राणी को दुःख न देना अर्थात ‘अहिंसा’ को माना गया है। बौद्ध मतानुसार बुद्धिमान व्यक्ति को आपातकाल में भी मांस खाना उचित नहीं है।
सिक्ख धर्म
गुरुवाणी में परमात्मा से सच्चे प्रेम करने वालों को हंस तथा अन्य लोगों को बगुला बताया गया है। उन्होंने हंस का भोजन मोती तथा बगुलों का भोजन मछली, मेंढक आदि बताया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा छपवाये गये गुरु साहब के हुक्मनामे के अनुसार मांस, मछली शराब आदि नशीले पदार्थ खाने की सख्त मनाही है। सभी सिक्ख  गुरुद्वारों या समितियों द्वारा लगाये जाने वाले  लंगरों  में शाकाहार ही बनता है।

इस्लाम
इस्लाम के सभी संतों-शेख इस्माईल, ख्वाजा मोइनद्दीन चिश्ती, हजरत निजामुद्दीन औलिया, बूअली कलन्दर आदि ने नेकरहमी, आत्मसंयम, शाकाहार तथा सबके प्रति प्रेम का उपदेश दिया था।
उनका कहना था कि
अगर तू सदा के लिये स्वर्ग में निवास पाना चाहता है, तो खुदा की सृष्टि के साथ दया /हमदर्दी का बर्ताव कर
ईरान के दार्शनिक अलगुजाली के अनुसार रोटी के टुकड़े   के अलावा हम जो कुछ खाते हैं, वह सिर्फ हमारी वासनाओं की पूर्ति के लिये होता है
लन्दन की एक मस्जिद के इमाम अलहाफिज वशीर अहमदमसेरी ने लिखा है यदि कोई इंसान बेगुनाह चिड़िया   तक को मारता है तो उसे खुदा को इसका जवाब देना होगा और जो किसी परिन्दे पर दया कर उसकी जान बख्शता है अल्लाह उसपर कयामत के दिन रहम करेगा
ज्ञातव्य है कि इस्लाम के प्रवर्तक स्वयं शाकाहारी थे और सबको शाकाहार की सलाह देते थे।
ईसाई धर्म
ईसामसीह की शिक्षा के दो प्रमुख सिद्धांत हैं :-Thou Shall Not Kill किसी को मत मारो और Love Thy Neighbour अपने पड़ोसी से प्यार करो।
उनका कथन है सच तो यह है कि जो हत्या करता है, वह असल में अपनी ही हत्या कर रहा है। जो मरे हुए पशु का मांस खाता है, वह अपना मुर्दा आप ही खा रहा है। जानवरों की मौत उसकी अपनी मौत है, क्योंकि इस गुनाह का बदला मौत से कम नहीं हो सकता है
वे कहते हैं यदि तुम शाकाहार और अन्न आधारित भोजन अपनाओगे, तो तुम्हें जीवन और शक्ति मिलेगी। लेकिन यदि तुम मृत मांसाहार  करोगे तो तुम्हें वह मृत आहार मार देगा क्योंकि केवल जीवन से ही जीवन मिलता है, मौत से हमेशा मौत ही मिलती है
जैन धर्म
जैन धर्म का मुख्य सिद्धांत ही अहिंसा है। हिंसा दो प्रकार की है- भाव हिंसा और द्रव्य हिंसा। किसी जीव को मारना द्रव्य हिंसा और मारने या दुःख देने का विचारमात्र मन में आना भाव हिंसा है। जैन धर्म के अनुसार किसी चींटी तक को जानकर या प्रमादवश मारना हिंसा है। यह हिंसा मन, वचन, कार्य कृत स्वयं करना, दूसरे से करवाना, अनुमोदना करने करने का समर्थन करना, क्रोध, मान, माया, लोभ और संरभ हिंसा करने के लिए सामान जुटाना समारंभ की तैयारी करना आरम्भ के भेद से 100 प्रकार से हो सकती है। जहाँ स्वयं हिंसा करना, दूसरों से करवाना तथा करते हुए अनुमोदन करना भी हिंसा है। क्रोध, मान, माया अथवा लोभ के कारण किसी के मन को दुखाना भी हिंसा है, वहाँ मांसाहार के समर्थन का तो प्रश्न ही नहीं उठाता।
जैनागम में कहा है :
हिंसादिष्विहामुत्रपायावद्यदर्शनम्” “दुःखभेववाहिंसा, झूठ आदि पापों से इस लोक में राजदण्ड, समाजदण्ड, निन्दा आदि कष्ट भोगने पड़ते हैं। अतः हिंसादि पाप दुःख के कारण ही हैं । प्राणियों के घात के बिना मांस की उत्पत्ति नहीं होती। अतः मांसभक्षी व्यक्ति के हिंसा अनिवार्य रूप से होती है। यदि कोई कहे कि हम तो अपने आप मरे हुए जीवों का मांस खाते हैं, जब हम जीव को मारते ही नहीं हैं तो हमें हिंसा का दोष कैसे लगेगा?
 आचार्य कहते हैं-स्वयमेव मरे हुए भैंस, बैल आदि का मांस खाने से भी उस मांस के आश्रित रहने वाले उसी जाति के अनंत निगोदिया जीवों का घात होता है। अतः स्वयं मरे हुए जीवों का मांस खाने में भी हिंसा होती है। पकी हुई, बिना पकी हुई अथवा पकती हुई मांस की डलियों में उसी जाति के सम्मूर्च्छन जीव निरंतर उत्पन्न होते रहते हैं। अतः जो व्यक्ति कच्ची अथवा पकी हुई मांस की डली खाता है अथवा छूता है, वह निरंतर एकत्रित किये हुए अनेक जाति के जीव समूह को मारता है।

बुधवार, 16 फ़रवरी 2011

“गौरक्षा परिवार: एक अनूठी पहल”

क्या है गौरक्षा परिवार?


निरीह  पशुओं की हत्या से राष्ट्र की अस्मिता और संस्कृति  खतरे में है.
राष्ट्र की अस्मिता,संस्कृति  और अस्तित्व को बचाने के लिया कार्यरत संस्थाओं के महा-संगठन ’अहिंसासंघ’ के अधीन कार्यरत संस्था  ”अखिल भारतीय कत्लखाना  एवं  हिंसा विरोध समिति” ने मुनिश्री विरागसागर  जी एवं विनाम्रसागर जी महाराज के मार्गदर्शन  व सान्निध्य  में गौसेवा -गौरक्षा की संस्कृति को जाग्रत करने के लिय “गौ-रक्षक-परिवार” की स्थापना की है . मुनिद्वय  ने भारतीय संस्कृति की दया व करुणा की मूल विशेषताओं को जीवंत  तथा फलीभूत करने के लिए आम जन को प्रेरित किया है.

समिति ने  गणतंत्र दिवस के पावन अवसर को ही संस्कृति रक्षा तथा संवर्धन  की पहल की  शुरुआत के लिए उपयुक्त दिन माना.गौ-रक्षा परिवार की स्थापना का यह कार्यक्रम  वाशी जैन मंदिर प्रांगण में उपस्थित परिवारों में गणतंत्र दिवस के उत्साह को कई गुना कर रहा था.सभी नागरिकों  ने अपने परिवारों के साथ २७ गायों को आहार  देकर उनकी १०८ दीपकों से मंगल आरती की  तथा गौरक्षा तथा  गौ सेवा का संकल्प लिया  .

क्या आवश्यकता है गौरक्षा परिवार की?

हम इस गौरक्षा परिवार के माध्यम से सभी लोगो को गौरक्षा एवं गौसेवा के रूप में भारत की प्राचीनतम संस्कृति एवं  पर्यावरण के प्रति आम जनता को जागरूक बनाना चाहते हैं.गौमूत्र, दूध व घी के उपयोग से मानव समाज का कल्याण होगा तथा पशुरक्षा का कार्य देश के लिए वरदान सिद्ध होगा.

मुनिश्री  विन्रम सागरजी ने गौरक्षा के संकल्प को पारिवारिक जीवन में सुखशांति का मंत्र बताते हुए ’पञ्च सूत्रों का पालन करने को कहा है. (जो लोग गौरक्षा परिवार से जुड़ेंगे उन्हें इन पञ्च सूत्रों का पालन करना होगा, जो कि बहुत ही आसान और लाभकारी हैं).

पहला सूत्र . उन्होंने कहा दुनिया में प्रार्थना  से बढ़कर  कोई दूसरी शक्ति नहीं है, अत: आप सभी लोग प्रतिदिन मूक प्राणियों की निर्मम हत्या  से रक्षा के लिय प्रार्थना करे.

दूसरा सूत्र. अपने आराध्य की भक्ति में केवल गौ से प्राप्त गोबर, गौमूत्र  आदि पंचगव्य  से बनी हुई सुगन्धित धूप,  अगरबत्तियों  ही उपयोग करे.

तीसरा सूत्र. गौमूत्र के उपयोग को उन्होंने घर की पवित्रता बनाए रखने के लिए सर्वोत्तम पदार्थ बताया इसलिए सबको अपने घर में प्रतिदिन गौमूत्र का छिड़काव करना चाहिए.  समिति द्वारा गौमूत्र निशुल्क प्रदान किया जाएगा. 

चौथा सूत्र.  उन्होंने पशुरक्षा के दयामयी  कार्य को त्याग भावना से जोड़ते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार को एक नियमित राशि इस कार्य के लिय दान देनी चाहिए ताकि गौशालाएं तथा पशुरक्षा में लगी संस्थाएं सुचारू और निर्बाध रूप से चल सकें. समिति ने अभी हर परिवार के लिए प्रति सदस्य दैनिक एक रुपये की राशि सुनिश्चित की है, जो कि हर भारतीय परिवार बहुत ही आसानी से दे सकता है.   

पाँचवाँ सूत्र. उन्होंने कहा गौरक्षा-गौसेवा-पशुरक्षा के लिय आगे आ रहे सभी परिवारों को आपस में मिलजुल कर सामाजिक एकता और वात्सल्य भाव को आगे बढ़ाने के लिए प्रति तीन महीने में एक बार सामूहिक कार्यक्रम या मिलन समारोह आयोजित करना चाहिए.

हम आह्वान करते हैं उन सभी भारतीय परिवारों का जो हमारे गौरक्षक परिवार से जुड़ना चाहते हैं तथा देश, समाज और पर्यावरण की रक्षा करने के लिए गौसेवा में तन, मन या  धन से सहयोग देना चाहते हैं  अथवा  ’गौरक्षक परिवार अभियान के सदस्य बनना चाहते हैं तो सदस्यता फार्म के लिए हमसे  pashuraksha@gmail.com पर  संपर्क करें.