बुधवार, 8 अक्टूबर 2014

फिल्म निर्माता लुनिया ने फिर उठाई गौ माता को राष्ट्रीय पशु बनाने की मांग


उज्जैन / जाने माने समाजसेवक एवं फिल्म निर्माता अशोक लुनिया ने एक बार फिर गौ माता को उनका वास्तविक प्रतिष्ठा दिलाने के लिए देश भर के गौ भक्तों सहित एक अभियान प्रारम्भ कर दिया है.

गत 20 वर्षों से भी अधिक समय से समाजसेवा के साथ गौरक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभाने वाले श्री लुनिया ने 3 अक्टूबर 2014 को सोशल नेटवर्किंग के सहयोग से फेसबुक पर एक पेज का निर्माण किया है "गौ माता को करें राष्ट्रीय पशु घोषित" जिमसें श्री लुनिया देश के कोने- कोने से 5 करोड़ लाइक प्राप्त कर लोगो को गौ रक्षा के लिए एक मंच पर एकत्रित करना चाहते है एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अपील करना चाहते है की वो गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित कर भारतवर्ष में विद्धमान सभी धर्म की धार्मिक भावनाओ का सम्मान प्रदान करें.

इस सन्दर्भ में जब समाजसेवी एवं फिल्म निर्माता अशोक लुनिया से बात किया गया तो श्री लुनिया ने इन पक्तियों के सहारे अपनी बातों को रखा "गीता बाइबल कहे कुरान, वेद कहे यही कहे पुराण अल्ला ईसू नानक के संग गौ माता में बसे भगवन" हमारे भारत वर्ष में विद्धमान किसी भी धर्म संस्कृति में ये नहीं कहा है की गाय को मारो या काट के खाओ किन्तु कुछ असामाजिक तत्व एवं पैसो के लालची लोगो ने गाय को काट कर बेचना एक व्यवसाय बना रखा है.

ज्ञातव्य रहे वर्ष 2010 में श्री लुनिया ने धर्म की नगरी उज्जैन में गौ हत्या पर केंद्रित अंतरात्मा को झंझोर कर रख देने वाली मार्मिक फिल्म "जियो और जीने दो" का निर्माण कर पुरे देश में गौ रक्षा एवं गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का अलख जगाया था जिसके चलते भारतवर्ष  के विभिन्न क्षेत्रो से विभिन्न धर्मो के लोगो के साथ ही कई मुस्लिम गौ रक्षा समिति एवं मुस्लिमजन ने भी गौ रक्षा के इस अभियान में सहयोग किया एवं मध्यप्रदेश फिल्म फेस्टिवल 2010 में 6 अवार्डो के साथ कई राज्यों में सम्मान से नवाजा गया. वर्ष 2011 में फिल्म की डीवीडी लॉन्च करने पर देश के विभिन्न क्षेत्रो से समाज सेवकों ने 4 लाख से अधिक डीवीडी क्रय कर वितरण किया एवं श्री लुनिया आज भी प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में फिल्म का मुफ्त प्रदर्शन कर जन-जाग्रति लाने का प्रयास किया जा रहा है गौ रक्षा के इस अभियान से जुड़ने के लिए फेसबुक पर https://www.facebook.com/rashtiryapashugaumata इस पेज को ज्यादा से ज्यादा लोग पसंद कर के गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने में मदद प्रदान करें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें