शनिवार, 29 जून 2013

औषधि महानियंत्रक ने भारत में प्रसाधन सामग्री के पशुओं पर परीक्षण पर लगाया प्रतिबन्ध


विभिन्न पशु कल्याण संगठनों के एक गहन अभियान और माननीय सांसद श्रीमती मेनका गांधी के सहयोग एवं ऑनलाइन अभियानों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद  भारत के औषधि महानियंत्रक (औमनि)डॉ. जीएन सिंह ने घोषणा की है कि भारत में जानवरों पर सौंदर्य प्रसाधन और उनकी सामग्री का परीक्षण करने की अनुमति नहीं मिलेगी . यह  ऐतिहासिक घोषणा भारतीय मानक ब्यूरो की प्रसाधन अनुभागीय समिति की बैठक के दौरान की गईइससे पहले इस सप्ताहपेटा भारत की विज्ञान नीति सलाहकारडॉ. चैतन्य कोदुरी ने इस प्रतिबंध को लागू करने के लिए डॉ. सिंह के साथ एक निजी बैठक में आग्रह किया था.

पेटा भारत के अभियान को सभी प्रमुख व्यक्तियों से समर्थन मिला. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हाल ही में राष्ट्रीय सलाहकार परिषद कार्यालय के माध्यम से सौंदर्य प्रसाधन और उनकी सामग्री के पशु परीक्षण पर प्रतिबंध लगाने के पशु कल्याण संगठनों के अनुरोध पर विचार करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से आग्रह किया था जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी ने अपने कार्यालय के माध्यम से यही मांग रखी थी.

श्री संतोष चौधरीस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के नव नियुक्त राज्य मंत्रीडॉ. मिर्जा महबूबजम्मू और कश्मीर सरकार के स्वास्थ्यचिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण के पूर्व कैबिनेट मंत्री और यशोधरा राजे सिंधियापूर्व पर्यटनखेल एवं युवा कल्याण मंत्री मध्य प्रदेश सरकार आदि ने सभी जानवरों पर सौंदर्य प्रसाधन और उनकी सामग्री के परीक्षण पर पूर्ण प्रतिबंध के पक्ष में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को मजबूत अपील भेजी थी. श्री महबूब ने जम्मू एवं कश्मीर में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया, जो एक चिकित्सक भी हैं. सांसद मेनका गांधी ने इस प्रतिबंध  को लागू करवाने के लिए काफी प्रयास किए.

बहुराष्ट्रीय कंपनियों (बराक) बॉडी शॉप और लश के साथ ही भारतीय कंपनियों ओमवेद लाइफस्टाइलशहनाज हुसैन और अन्य ने पशु कल्याण संगठनों का पक्ष सुनने के बाद प्रतिबंध के पूर्ण समर्थन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को पत्र लिखा था. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषदजीवन विज्ञान शिक्षा और भारतीय जीव-जंतु कल्याण बोर्ड, जो एक एक वैधानिक सलाहकार निकाय है,  पशुओं के वैकल्पिक प्रयोग के लिए कार्यरत महात्मा गांधी डोरेनकांप  सेंटर के अधिकारियों ने भी प्रतिबंध के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त किया था.

औमनि की घोषणा ऐसे समय में आई है जब यूरोपीय संघ और इजरायल ने सौंदर्य प्रसाधनों के पशुओं पर परीक्षण पर प्रतिबन्ध लगाया है,  जिसमें पशुओं पर परीक्षित किए गए सौंदर्य प्रसाधनों की बिक्री पर प्रतिबंध भी शामिल हैंभले ही ऐसे परीक्षण किसी भी स्थान पर किए गए हों. इसराइल ने घरेलू उत्पाद का जानवरों पर परीक्षण तो प्रतिबंधित किया ही है जानवरों पर परीक्षित घरेलू उत्पाद और अन्य सामग्री के साथ ही इस तरह के उत्पादों की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. घरेलू उत्पादों में क्लीनर और डिटर्जेंट में शामिल हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें