- मांस, मांस-उत्पाद, चमड़ा अथवा चमड़े के उत्पाद खरीदती-बेचती है अथवा उनका आयात-निर्यात करती है.
- कत्लखानों को चलाती है अथवा कत्लखाना चलाने वाली कंपनियों को कच्चा माल/मशीनें आदि की आपूर्ति(सप्लाई) करती है.
- अपने उत्पादों का जानवरों पर परीक्षण करती/करवाती है.
- अपने उत्पाद बनाने के लिए ऐसे कच्चे माल का इस्तेमाल करती है जो जानवरों को प्रताड़ित करके या मारकर प्राप्त किये गए हैं. (इसमें ऐसे डेयरी फ़ार्म भी शामिल हैं जो दूध या दुग्ध उत्पाद के लिए गायों और भैसों को कृत्रिम गर्भाधान, ओक्सिटोसिन इंजेक्शन के इस्तेमाल, मशीनों से दुग्ध दोहन आदि के माध्यम से घोर यातनाएं देते हैं)
to be continued….
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें